मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- वर्ष 2017 से पहले जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों पर लगाए जाने वाले वेट व अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायदारों की विभाग ने सूची तैयार की है। इसमें मुजफ्फरनगर के नौ हजार से अधिक उद्यमी व व्यापारी सामने आए, जिनकी 16418 फर्मों पर 33752.86 लाख रुपये बकाया निकला है। सभी की आरसी जारी कर विभाग ने व्यापारियों की संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें 61 चल व अचल संपत्तियों को कुर्क कर बड़ी कार्रवाई की गई। सूची में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के पुत्र की फर्म पर भी बड़ा बकाया है, जिससे बड़ी हलचल मची हुई है। जीएसटी विभाग ने उन व्यापारियों की कुंडली खंगालते हुए माल जब्ती के लिए कुर्की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन्होंने विभाग का नाम बदलते ही पुराने टैक्स जमा करने से मुंह मोड़ लिया था। 2017 से पहले के व्यापारियो...