मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- कई राज्यों में काफी बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी और आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) हड़पकर सरकारी खजाने में सैकड़ों करोड़ रुपये की चोट देने वाले जिस फर्जीवाड़े को अंजाम दिए जाने का मामला मुरादाबाद में सामने आया उसमें राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन से जांच करके परत दर परत खोली जा रही है। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए दो मोबाइल फोन नंबरों के अलावा तीन ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया। जो ई-मेल आईडी बनाई गई हैं उनमें भारद्वाज नाम का सरनेम दिखाई दे रहा है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर आर ए सेठ ने बताया कि दो मोबाइल फोन नंबरों का इस्तेमाल करके देशभर में 122 फर्में खोली जाने की बात सामने आई थी। जांच की अगली कड़ी से तीन ई मेल नंबरों का इस्तेमाल करके 22 फर्में खोले जाने और इनके जरिये डेढ़ सौ कर...