लखनऊ, जून 1 -- यूपी में लंबित जीएसटी मामलों के समाधान से बढ़ेगा निवेशकों का भरोसा: मुख्य सचिव लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उद्योगों को मिलने वाले प्रोत्साहन और जीएसटी प्रतिपूर्ति में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को लंबित जीएसटी प्रतिपूर्ति मामलों को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने यह बातें रविवार को इन्वेस्ट यूपी द्वारा लखनऊ के एक होटल में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े मुद्दों पर एक उच्च-स्तरीय कार्यशाला में कहीं। इसमें वरुण बेवरेजेज, बलरामपुर चीनी मिल्स और पसवाड़ा पेपर्स लिमिटेड सहित कई प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जीएसटी विशेषज्ञों ने लंबित प्रतिपूर्ति मामलों को हल करने और भविष्य में देरी से बचने के लिए प्रक्र...