गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में क्रेजी ब्रेड ने जीएसटी की दरें घटने के बाद नमकीन की पैकेट का वजन बढ़ा दिया है। वहीं कुकीज वाले बिस्किट के पैकेट पर 5 रुपये तक कीमतें घटा दी गई हैं। क्रेजी ब्रेड के एमडी नवीन अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी दरें नमकीन पर 12% से घटकर 5% हो गई हैं। 5 रुपये वाले पैकेट पर कीमत घटाना बाजार में लेनदेन के मुताबिक ठीक नहीं है। ऐसे में पैकेट में नमकीन की मात्रा बढ़ा दी गई है। पांच रुपये कीमत वाले जिन पैकेट में 16 से 18 ग्राम नमकीन होता था, उसमें मात्रा 22 से 30 ग्राम तक हो गई है। वहीं, कुकीज बिस्किट जो 45 रुपये कीमत में आता था, उसका दाम 40 रुपये कर दिया गया है। नवीन अग्रवाल ने बताया कि ब्रेड और बंद पर पहले भी जीएसटी नहा था। ऐसे में कीमतें नहीं घटी हैं। जीएसटी का...