बिजनौर, जून 23 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल नजीबाबाद पहुंचे जहां नगर के व्यापारियों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बनवारी लाल कंछल ने व्यपारियों से एक जुट होने का आह्वान किया। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का नजीबाबाद पहुंचने पर व्यापारियों ने स्वागत किया। बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भारत सरकार ने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। माननीय नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण का यह फैसला अत्यंत सराहनीय है। संगठन की ओर से ऑनलाइन ट्रेडिंग समाप्त करने व जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की जा रही है। सरकार द्वारा प्रत्येक ...