बुलंदशहर, मई 8 -- गुलावठी में राज्य कर विभाग ने व्यापारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए अग्रसेन धर्मशाला में पंजीयन कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र सिंह ने किया। कैंप के दौरान व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण और रिटर्न दाखिल करने के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। रविंद्र सिंह ने बताया कि गुलावठी में सभी पंजीकृत व्यापारियों से शत-प्रतिशत रिटर्न दाखिल कराने और जीएसटी नान फाइल का प्रतिशत शून्य करने का लक्ष्य है, जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। रविंद्र सिंह ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराना चाहिए, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत, जीएसटी पंजीकरण के बाद व्यापारी 10 लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा के पात्र हो जाते हैं। कैंप में राज्यकर अधिकारी हरिशंकर ,...