मऊ, अगस्त 31 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के अहिरौली खरचलपुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि एक अधिवक्ता ने उसके जीएसटी पंजीकरण का दुरुपयोग कर फर्जी बिक्री दिखाई है। इस संबंध में पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के अहिरौली खरचलपुर निवासी अशोक पुत्र महेन्द्र का आरोप है कि पिछले मार्च, अप्रैल माह में आरोपी अधिवक्ता ने उसके यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर जीएसटी पोर्टल पर फर्जी बिक्री दिखाई है। जिससे वादी को आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...