मुजफ्फर नगर, जनवरी 7 -- जिले में व्यापार और उद्योग की गतिविधियों में लगातार विस्तार देखने को मिल रहा है। इसका सीधा असर जीएसटी पंजीकरण के आंकड़ों पर पड़ा है। लोहा, पेपर उद्योग सहित विभिन्न प्रकार के लघु व मध्यम उद्योगों के साथ-साथ थोक और फुटकर व्यापार की मजबूत उपस्थिति के चलते जिले में हर वर्ष नए व्यापारी जीएसटी के दायरे में आ रहे हैं। वर्तमान में 28585 व्यापारी विभाग में पंजीकरण के बाद सक्रिय भूमिका में है, जो नियमित जीएसटी जमा कर राजस्व को बढ़ावा दे रहे हैं। स्टेट जीएसटी विभाग में प्रतिवर्ष व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण कराने के लिए अभियान चलाते हैं, जिसका लाभ विभाग को हो भी रहा है। इन अभियानों और व्यापारिक जागरूकता का ही परिणाम है कि बीते दो वर्षों में जीएसटी पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष 202...