नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी विभाग में पंजीकरण आवेदनों का सत्यापन नहीं होने से न केवल व्यापारी बल्कि अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जीएसटी के उच्चाधिकारियों ने ऐसे मामलों में सख्ती कर जिम्मेदार अफसरों से समय पर रिपोर्ट मांगी है। जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीकृत कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों ने चांदनी चौक समेत कई बड़े बाजारों में शिविर लगाकर पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई है। वरिष्ठ अधिकारियों के इन प्रयासों के बावजूद अधीनस्थ अधिकारी और स्टाफ इस अभियान में बाधा बन रहे हैं। अब जीएसटी के सहायक आयुक्त की ओर से सत्यापन करने वाले सभी अधिकारियों और स्टाफ के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में कहा कि कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें हाई ...