अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो.. अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को तालानगरी में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो डा. एसएस तिवारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी विभाग की ओर से गलत नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसके कारण व्यापारी परेशानी हैं। प्रांतीय महामंत्री सतीश माहेश्वरी ने कहा कि गलत नोटिस देकर व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो डा. श्याम सुंदर तिवारी, डिप्टी कमिश्नर वामदेव त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार के समक्ष विभागीय गलतियों को रखा। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी के सेक्शन 75(4) का अधिकारी पालन नहीं कर रहे। ओपी राठी चेयरमैन ने कहा कि किसी भी व्यापारी को उसके विपरीत आदेश पारित करने से पहले व्यक्तिगत सुनवाई को आमंत्रित कर व्यापारी की पीड़ा सुनी जाए। एडिश...