प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने वाली हेलीकॉप्टर कंपनी ने यूपी में सेवा शुरू की लेकिन यहां पर जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराया। श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ के बाद एसजीएसटी की टीम ने जांच की तो यह खुलासा हुआ। हालांकि कंपनी की कर चोरी की बात सामने नहीं आई है। कंपनी अब प्रयागराज में इसका पंजीकरण कराएगी। एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को महाकुम्भ मेला के भ्रमण के लिए एक कंपनी ने दो हेलीकाप्टर सेवा शुरू की। इसमें एक में तीन व दूसरे में छह श्रद्धालु सवार हो सकते हैं। एयरपोर्ट परिसर से यह श्रद्धालुओं को लेकर बोट क्लब पर बने हेलीपैड पर उतारता है। यहां पर संगम में श्रद्धालुओं को डुबकी लगाकर वापस एयरपोर्ट पहुंचाता है। कुछ दिन पहले राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने ...