बगहा, जून 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। बिहार समेत पश्चिमी चंपारण में जीएसटी विभाग ने टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए उद्यम एवं व्यवसाईयों को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर निगरानी शुरू कर दी है। ताकि नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीनों से ही अधिक से अधिक जीएसटी की वसूली हो सकें। जीएसटी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेडीमेड, गारमेंट्स, बैंक्वेट हॉल, ड्राई फ्रूट्स, हार्डवेयर, मेडिसिन, ज्वेलरी, छड़ सीमेंट, वर्कर्स कॉन्टैक्टर, आउटसोर्सिंग, सैरात बंदोबस्ती समेत अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यवसाईयों के टैक्स भुगतान को लेकर अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है। विभाग इसकी विशेष एप के माध्यम से मॉनीटरिंग कर रही है। ताकि चालू वित्तीय वर्ष में विभाग के लिए निर्धारित राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सकें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए 3 जून को मुख्य...