सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। जीएसटी 2.0 लागू किये जाने पर व्यापार में आ रही कठिनाइयों पर विचार एवं चर्चा समेत कई अन्य महत्तवपूर्ण मुददों पर स्थानीय गेस्ट हाउस में कार्य समिति बैठक और एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक का संचालन ओसीडीयूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने किया। जिले में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के लगभग समस्त जनपद के प्रतिनिधियों समेत देश के कई प्रदेशों के पदाधिकारी भी शामिल हुये। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए (एआईओसीडी) आल इंडिया ऑॅर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे ने सभी दवा विक्रेताओं का मार्गदर्शन दिया और व्यापार को आगे बढ़ाने का मूलमंत्र दिया। जबकि प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तर पर चल रहे संगठन के कार्यों पर चर्चा कर सुझाव म...