बगहा, अगस्त 21 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। जिले के बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के द्वारा मशीन उपलब्ध करने के नाम पर लाभुकों से करोड़ों की राशि के फर्जीवाड़ा मामले के उजागर होने के बाद उद्योग विभाग ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज के आदेश पर तीन योजनाओं से जुड़े 210 लाभुकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी बिल का नए सिरे से सत्यापन किया जा रहा है। इससे लाभुक और दलालों में हड़कंप का माहौल है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना और प्रधानमंत्री रोजगार योजना तथा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मशीन खरीदारी के बाद उद्योग विभाग को जमा किए गए विपत्र पर अंकित जीएसटी नंबर की जांच के लिए संबंधित दुकान से संपर्क किया जा रहा है। वैसे सभी अधिकृत बैंक जिनके द्वारा लाभुकों को ऋण की र...