नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक वी. डी. सतीशन ने बुधवार को दावा किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान एक गिरोह ने राज्य में 1,100 करोड़ रुपये की 'जीएसटी धोखाधड़ी की। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि आम लोगों के नाम पर उनकी जानकारी के बिना पंजीकरण संख्या प्राप्त की गई और फर्जीवाड़ा करने वालों के खातों से लेन-देन किया गया। सतीशन ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करने वालों ने 1,110 करोड़ रुपये का लेन-देन किया था। अकेले इस मामले में सरकारी खजाने को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन सरकार ने अपराधियों का पता लगाने के लिए कोई और जांच नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...