भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने जीएसटी का स्लैब चार से घटाकर दो करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मेयर ने धन्यवाद प्रस्ताव की कॉपी पीएमओ को भेजा है। मेयर ने कहा कि एक ही कैलेंडर वर्ष में दो-दो कर सुधार, पहला आयकर के दायरे में 12 लाख तक की आमदनी को कर मुक्त करना तथा दूसरा अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी में अगली पीढ़ी का सुधार कर देश के प्रत्येक नागरिकों को जश्न मनाने का मौका प्रदान किया गया। इससे आमजन, किसान, लघु उद्यमी, व्यापारीगण मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...