कोडरमा, सितम्बर 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जीएसटी कौंसिल की 56वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दर में भारी कटौती से निश्चित रूप से सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उक्त बातें शहर के चाटर्ड एकाउंटेंट सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला सह सचिव प्रदीप हिसारिया ने कही। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारी बंधु की जहां एक ओर पूंजी लागत में कमी आयेगी, वहं दूसरी ओर मुनाफा पर कम जीएसटी का भुगतान करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताया कि इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओमं तक पहुंचेगी, इसके लिए सरकार को विशेष निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अनुमान किया जा रहा हे इससे देश की महंगाई दर में 1.1 प्रतिशत कमी आयेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...