नवादा, सितम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महंगाई की मार से परेशान देशवासियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। इसमें कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटाई गई हैं। इस फैसले का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। वाहन, मकान बनाने की सामग्री, होटल, बीमा, यहां तक कि खाने-पीने और घरेलू सामान तक अब पहले से सस्ते हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इस सुधार से न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि उद्योगों और पूरी अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी। सरकार के दावे के साथ आम जन भी दिख रहे हैं। नवादा के आम लोगों से लेकर कारोबारी तक ने इसका स्वागत किया। जिले के कारोबारियों ने इस कदम को असरकारी करार दिया है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य रवि गुप्ता ने विस्तार से...