भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर। सोमवार से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों में आम आदमी को मिली राहत के बाद ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रोनिक अप्लायंस के शोरूम में लोगों की भीड़ बढ़ी हुई दिखी। सभी ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रोनिक शोरूम की ओर से नए जीएसटी दरों के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों के बाहर आकर्षक ऑफरों के साथ बैनर और होर्डिंग लगाया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आकर्षित हो सकें। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा में जीएसटी दरों में आए रेगुलेशन के बाद वाहनों की बिक्री में आई कमी इस दुर्गा पूजा में ही पूरी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...