गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दवा विक्रेता समिति की ओर से रविवार को बैंक रोड स्थित एक होटल में दवा व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसी अवसर पर समिति के कार्यकारिणी बोर्ड का विस्तार भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह और प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल शामिल हुए। भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता आमंत्रित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि पहले दवा व्यापार में जीएसटी की पांच स्लैब थीं, जिसे कम करके अब दो कर दिया गया है। इस बदलाव से व्यापारियों को राहत मिली है। इससे उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता भी बढ़ी है। प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह और महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने ...