मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को विधानसभा बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेश सैनी और भाजपा नेता चौधरी ऋषिपाल सिंह ने जहां भाजपा सरकार की नीतियों को बताया ,वहीं सरकार के उठाए गए कदम को सराहा। कार्य समिति के सदस्य सुरेश सैनी ने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव से किसान व आम जनता को लाभ मिलेगा। बुधवार को कार्यक्रम में बोलते हुए कार्य समिति के सदस्य सुरेश सैनी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी दरों को घटाकर लोगों को लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटाने से व्यापार भी गति प्राप्त करेगा और लोगों की जेब का बोझ भी काम होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में बदलाव से किसान से लेकर मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता चौधर...