सहारनपुर, सितम्बर 5 -- आईआईए की कोर ग्रुप कोर बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव के निर्णय की सराहना की गई और उद्योगों के लिए ऐतिहासिक व सकारात्मक कदम बताया गया। गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोर ग्रुप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जीएसटी को 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत इन तीन स्लैब तक सीमित करना, तथा 12 और 28 प्रतिशत स्लैब समाप्त करना, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई सेक्टर) के लिए राहत भरा और उद्योग जगत के लिए एक ऐतिहासिक एवं सकारात्मक कदम है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, सीईसी सदस्य कृष्ण राजीव सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. धवन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना, अशोक बंजाज, संजय अरोड़ा, हरजीत सिंह, सुनील सैनी, अरविंद खन्ना, प्रेम क्वात्रा, अतीश गु...