संभल, सितम्बर 22 -- केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कमी करने और कम दरो की जीएसटी लागू होने पर सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया। जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा जीएसटी की दरों कम होने पर प्रदेश के ही नहीं पूरे देश के व्यापारियों ने राहत की सांस ली। प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने कहा स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ नारे के साथ जितने भी विदेशी प्रोडक्ट हैं, उसका बहिष्कार किया जाना चाहिए। उमेर शमसी, मेहताब शमसी, उबेदुर रहमान, माज शमसी, विक्रांत लाल, सुफियान, सुभाष मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...