प्रयागराज, अगस्त 29 -- ईसीसी के अर्थशास्त्र विभाग में 'जीएसटी में सुधार विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। साथ ही उत्पादन और रोजगार में भी दीर्घकालिक सुधार होगा। प्रो. किरण सिंह ने कहा कि 12% श्रेणी के 99% आइटम अब 5% में और 28% श्रेणी के 90% आइटम 18% स्लैब में आ जाएंगे। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों की बचत बढ़ेगी और उपभोग क्षमता में वृद्धि होगी। डॉ. लिटिसिया हरमिट ने कहा कि वस्तुओं की कीमतों में कमी से आमजन और उद्योग जगत दोनों को लाभ होगा। प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरने का प्रयास है। प्रो. विवेक निगम ने कहा कि दरों में कमी से आय असमानता कम होगी। डॉ. हर्ष मणि सिंह ने बताया कि फुटवियर, टेक्सटाइल और एल्युमिनियम उत्पाद सस्त...