बाराबंकी, अक्टूबर 16 -- फतेहपुर। नगर के ब्लाक सभागार में गुरुवार को मोदी सरकार द्वारा जीएसटी घटाने को लेकर व्यापारियों द्वारा धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। विधायक साकेन्द्र वर्मा मुख्य अतिथि थे। जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य व भाजपा नेता संदीप गुप्ता ने अध्यक्षता की। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। व्यापारियों ने जीएसटी दरों में कमी पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक साकेन्द्र ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी की दरें घटा कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। रोजमर्रा प्रयोग की वस्तुओं के साथ हर ट्रेड में चीजों के दाम कम हुए है। इसका सीधा लाभ जनता के साथ व्यापारियों को भी मिला है। उद्योगों को मजबूती मिली है। जिससे त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक कई गुना बढ़ी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भर भारत बनने की ओर तेजी से ...