लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जीएसटी दरों में कटौती को जनता के लिए बड़ी राहत दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि दरों में कमी करके प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। नई दरें सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो रही हैं। मैं प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था कई गुना तेजी से आगे बढ़ेगी। यह स्वागत योग्य कदम है। ऐसे ही फैसलों से देश 2047 तक विकसित होगा। स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देना चाहिए। हम प्रदेश के हर व्यापारी से अपील करते हैं कि वे स्वदेशी का बोर्ड लगाएं और स्वदेशी ही बेचें। इससे भारत के उत्पादों को मजबूती मिलेगी। एमएसएमई सेक्टर को देश के औद्योगिक क्षेत्र का ग्रोथ इंजन बताते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस सेक्टर को ...