सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा की गई जीएसटी दरों में कटौती आमजन से लेकर व्यापार जगत तक सभी वर्गों के लिए राहत साबित हो रही है। इसका असर रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं पर भी दिखने लगा है, जिससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ कारोबारियों में भी खुशी का माहौल है। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा गरीब, किसान, व्यापारी और मध्यम वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी है। जीएसटी दरों में हालिया संशोधन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नई दरों से जहां आम उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर वस्तुएं मिलेंगी, वहीं कारोबारियों और उद्योग जगत क...