कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान मीठेपुर सयारा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद मीडियो से भी मुखातिब हुए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से विकास के नए अवसर खुले हैं। आम जनता को इससे बड़ी राहत मिली है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जीएसटी रेट सुधार किया गया। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है। सुधारों के तहत 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दो-दर संरचना लागू की गई है। इससे पारदर्शिता, न्यायसंगत व्यवस्था और कर पालन में आसानी की पुरानी मांगों को पूरा किया गया। यह सुधार नवरात्र के पहले दिन से लागू है। यह केव...