संभल, सितम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा डॉ. धर्मवीर प्रजापति रविवार को संभल पहुंचे। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर जानकारी साझा की। राज्यमंत्री ने बताया कि तीन सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो निर्णय लिए गए, वे देश की आम जनता के लिए दीपावली से पहले किसी तोहफे से कम नहीं हैं। इस निर्णय के तहत रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी दरों में कटौती की गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। जीएसटी दरों में की गई यह कटौती हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए की गई है। नौजवानों को पढ़ाई और तकनीक से जुड़ी वस्तुओं पर राहत, किसानों को कृषि उपकरणों व इनपुट्स पर छूट,...