मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती करने के बाद भाजपा द्वारा अभियान चलाकर उसके लाभ गिनाए जा रहे हैं। जिसके तहत सोमवार को भाजपा के पदाधिकारयों ने बरनाहल में कार्यक्रम आयोजित कर जीएसटी के बारे में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म राष्ट्र के लिए एक महज नीतिगत समायोजन नहीं बल्कि यह मोदी सरकार के एक दशक के अथक स्थिर व दूरदर्शी आर्थिक प्रबंधन का संकल्प है। जेनरेशन रिफॉर्म गरीब, किसान व मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं व व्यापारियों के जीवन को स्वावलंबी बनाने के लिए हैं।कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, आलोक गुप्ता, प्रदीप चौहान, भूपेंद्र यादव, प्रदीप तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र शाक्य, रामजीलाल गोस्वामी ने भी संबोधित किया।

हि...