भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भागलपुर के व्यापारियों ने जीएसटी दरों में कमी के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी जोशी मोंटी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ट्रस्ट के प्रशाल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर और चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा। इस अवसर पर राम गोपाल पोद्दार, अरुण बाजोरिया, राहुल झा, अनि...