रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी दरों में हाल ही में किए गए बदलाव को विधायक शिव अरोरा ने आम जनता के लिए ऐतिहासिक राहत बताया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 18 प्रतिशत हो गया है। इससे ग्राहक खरीदारी में सीधे लाभ उठा सकते हैं। शिव अरोरा ने 22 सितंबर से लागू नई दरों के पहले दिन काशीपुर बाईपास रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का दौरा किया। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत कर नए बदलाव के अनुभव जाने और सुनिश्चित किया कि घटी हुई दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचे। देश में अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जीएसटी दरें लागू होंगी, जबकि कई जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी जीरो प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से ग्राहकों और व्यापारियों को दीपा...