रांची, सितम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों को दो स्लैब में सरलीकृत करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए टीम आदित्य मल्होत्रा के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से भेंट की और इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह फैसला व्यापार और उद्योग जगत के लिए राहत और विकास दोनों लेकर आएगा। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का यह निर्णय व्यापारियों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी संरचना को सरल बनाना लंबे समय से व्यापार जगत की मांग रही है और यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को और पारदर्शी एवं गतिशील बनाएगा। प्रतिनिधिमंडल में आदित्य मल्होत्रा, राम बांगड़, संजय अखौरी, मुकेश अग्रवाल, आस्था किरण, अमित अग्रवाल और अम...