भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रीति शेखर ने गुरुवार को भागलपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर जीएसटी दरों में संसोधन को केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिवाली पर देशवासियों को उपहार देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में जिन उत्पादों पर टैक्स वसूला जाता था, उसे प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया या बहुत कम कर दिया। दूध, गेहूं, चावल, आटा जीएसटी खत्म कर दिया गया। मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत है कि टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे जरूरत के समान पर जीएसटी 31 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया। कपड़े बनाने वाले सूत पर भी 18 की जगह पर अब मात्र पा...