सहारनपुर, सितम्बर 23 -- केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरे कम किए जाने के बाद मंगलवार को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने व्यापारियों के साथ सीधा संवाद किया। जीएसटी कम होने पर व्यापारियों ने सरकार का आभार जताते हुए खुशियां मनाई। एमबीडी चौक पर व्यापारियों संग संवाद के दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी रिफार्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करेगा। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने भी विचार रखें। कार्यक्रम में राजेश अनेजा, रवींद्र चौधरी, कुुलदीप सैनी, राजेश गुप्ता, अंकित जैन, विनीत जैन, सुभाष मित्तल, विनय कुच्छल, पवनपाल, अनिल रतड़ा, राजू सैनी, पुनीत बंसल, राहुल वाल्मीकि वरुण गर्ग, श्याम चौहान, विशाल गर्ग, अजय गर्ग, तेजपाल, जोगेंद्र जाटव और राम मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...