कौशाम्बी, मार्च 8 -- कोखराज हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर को सचल दल राज्य कार (जीएसटी) प्रयागराज की टीम रूटीन चेकिंग पर थी। इस दौरान कोखराज टोल प्लॉजा से होकर प्रयागराज जा रहे एक कंटेनर को संदिग्ध होने पर रोका गया। कंटेनर चालक ने जब कागज दिखाया तो लदे हुए माल के बंडलों व कागज में कुछ अंतर दिखा। इस पर सचल दल ने कंटेनर को कोखराज थाने में खड़ा कराया। साथ ही लदे समान को उतरवाकर कागज से मिलान कराया। सचल दल टीम प्रभारी स्टेट कमिश्नर प्रयागराज संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर में रेडिमेड गारमेन्ट्स का समान लदा हुआ था, जो कि कलकत्ता से प्रयागराज जाना था। कंटेनर में लदे बंडल व कागज में लिखे बंडलों की संख्या संदिग्ध दिखने पर जांच की जा रही। फिलहाल शनिवार को भी जांच होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...