बागपत, जून 22 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर पाली गांव के पास बताशा फैक्ट्री में उतारी जार रही चीनी की जांच के लिए पहुंची जीएसटी टीम पर गत दिवस हमला हुआ था। फैक्ट्री मालिक और उसके भाई ने टीम पर बलकटी से हमला किया था। एक पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ डाली थी। जिसके बाद जीएसटी टीम को पुलिस बुलानी पड़ी थी। देरशाम पुलिसकर्मी मनोज की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक और उसके भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने और वर्दी फाड़ने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, शनिवार को पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री मालिक सुनील को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय उसे न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जीएसटी चोरी करने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...