रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य कर विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान तेज कर दिया है। कर आयुक्त के निर्देश और अपर आयुक्त के मार्गदर्शन में प्रवर्तन इकाइयों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को टीम ने बिना दस्तावेज प्रदेश के बाहर से माल लाते दो वाहन पकड़े। वहीं भुगतान के बावजूद जीएसटी जमा न करने पर दो ठेकेदारों से 42.34 लाख की राशि वसूली गई। राज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को रुद्रपुर और किच्छा में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें रामपुर रोड (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा) और किच्छा में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान दो प्रमुख ट्रांसपोर्टर्स के वाहन बिना वैध दस्तावेज प्रदेश के बाहर से माल लाते हुए पकड़े गए। फिलहाल इन वाहनों का भौतिक सत्यापन जारी है। ...