महाराजगंज, फरवरी 15 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल चौराहे पर कप्तानगंज रोड पर कबाड़ की एक बड़ी दुकान पर स्टेट जीएसटी टीम की जांच के बाद जिम्मेदार टैक्स के कागजात इकट्ठा करने में लगा है। जीएसटी गोरखपुर के डिप्टी कमिशनर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दुकानदार से खरीद-बिक्री के सभी दस्तावेजों को मंगाया गया है। टीम ने सभी सामानों का आंकलन कर लिया है। शीघ्र दुकानदार से टैक्स जमा करा लिया जायेगा। दुकानदार के अनुसार टैक्स जमा करने के लिए अपने सभी कागजात को वकील के पास भेज दिया है। स्टेट जीएसटी टीम दुकान से खरीद व बिक्री से जुड़े दस्तावेज को अपने साथ ले गई। दुकानदार ने टीम को आश्वासन दिया कि जांच में जो भी बकाया टैक्स निकलेगा, उसे वह जमा करेगा। परतावल नगर पंचायत के कप्तानगंज रोड पर कबाड़ की दुकान पर गोरखपुर, महराजगंज जिले की स्टेट जीएसटी टीम...