बागपत, जून 21 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर पाली गांव के पास स्थित बताशा फैक्ट्री में जांच करने पहुंची जीएसटी टीम पर फैक्ट्री मालिक ने अपने भाई के साथ मिलकर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक बलकटी लेकर जीएसटी टीम के पीछे दौड़ पड़ा और सिपाही मोहित कुमार की वर्दी फाड़ दी। उन्होंने किसी तरह फैक्ट्री मालिक के हाथ से बलकटी छीनी। इसके बाद उसे पुलिस के सुर्पुद कर दिया। उधर, सिपाही की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जीएसटी टीम में तैनात सिपाही मोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर गगन विहारी, राज्यकर अधिकारी आरएस खन्ना, साथी सिपाही मोनू और चालक नरेश कुमार के साथ खेकड़ा से वापस लौट रहे थे। रास्ते में पाली गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे किनारे स्थित बताशा फैक्ट्री में चीनी का ट्...