मुरादाबाद, मई 8 -- सुरजन नगर में गुरुवार दोपहर जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह पर बाजार की कई दुकानें बंद हो गई। दोपहर बंद हुई दुकानें दो से तीन घंटे बाद खोली गई। गुरुवार दोपहर दुकानदारों को खबर मिली कि जीएसटी की टीम छापेमारी करने दुकानों पर पहुंच रही है, सूचना पर चामुंडा मंदिर वाली मार्केट, ताज मार्केट, झंडा चौक वाली मार्केट एवं मुख्य बाजार के सभी दुकानदार अपनी- अपनी दुकानों के शटर गिराकर मार्केट से गायब हो गए,यहां पर मार्केट की सभी दुकानें दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बंद रहीं। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीणों को खरीदारी में दिक्कत आईं, कई घंटे भटकने के बाद जब कोई भी अधिकारी नहीं आया तब यहां के दुकानदारों ने शाम चार बजे अपनी - अपनी दुकानों के शटर उठाए इसके बाद बाजार फिर खुल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...