कन्नौज, मई 7 -- कन्नौज, संवाददाता। कमिश्नर स्टेट टैक्स लखनऊ द्वारा सरकारी विभागों द्वारा किये जा रहे भुगतान पर टीडीएस कटौती की समीक्षा पर पाया गया है कि कई ठेकेदारों द्वारा सरकारी विभागों से भुगतान प्राप्त किया जा रहा है लेकिन उसे अपने रिटर्न में न दिखाते हुए कर जमा नहीं किया जा रहा है। विभाग ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही के मूड में है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राज्य कर ऱाजीव त्यागी ने बताया कि फर्मो के जीएसटीआईएन पर टीडीएस कटौती की गयी है। साथ ही फर्मों द्वारा सप्लाई पर जीएसटी जमा किया जाना शेष है। कार्यदायी संस्था से भुगतान प्राप्त किये जाने के पश्चात जीएसटीआर-3बी प्रारूप में रिटर्न दाखिल नहीं किये जा रहे हैं। जीएसटीआर-3बी प्रारूप में रिर्टन दाखिल नहीं किये जाने के कारण, भुगतान किये जाने के पश्चात भी इस प्रकार के पंजीकृत करदा...