पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बिलसंडा, संवाददाता। विधायक विवेक वर्मा ने बीती रात व्यापारियों के बीच जाकर जीएसटी स्लैब की दरों में छूट को लेकर वार्ता की। व्यापारमंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, सुमित गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के मनोज गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। विधायक ने नगर के करीब 24 व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर मोदी का संदेश पत्रक सौंपा। इससे पहले व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने जीएसटी दरों में छूट को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया। विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर एम रेहान, प्रभाकर सक्सेना, शक्ति जायसवाल, विक्रम गंगवार, संजीव मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...