भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वाणिज्यकर विभाग के जीएसटी की टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का टैक्स चोरी से जुड़ा माल जब्त किया था। जिसका मूल्यांकन मंगलवार रात तक जारी रहा। वाणिज्यकर की संयुक्त सचिव मिनी ने बताया कि बुधवार को सत्यापन पूरा होने के बाद ही वास्तविक टैक्स चोरी की राशि का पता चल पाएगा। यह छापेमारी एक ऐसे समय में हुई जब बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू हुई थीं और व्यापारी नए दाम तय करने की तैयारी में थे। अधिकारियों ने बाजार खुलने से पहले ही पार्सल घर में दबिश दी और माल की जांच शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान, लगभग 10 व्यापारी हलफनामा लेकर मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में माल का मूल्यांकन किया गया। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद सं...