गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर तीन सहायक आयुक्तों को सचल दल के प्रभारी पद से हटा दिया है। हटाए गए सहायक आयुक्तों को अब टैक्स ऑडिट की जिम्मेदारी सौपी गई। राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने तीन सहायक आयुक्तों पर कार्रवाई की है। जीएसटी चोरी रोकने में सचल दल के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख दिखाते हुए रमेश कुमार पांडेय को सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल प्रथम इकाई जोन गोरखपुर से हटाकर सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट वाराणसी प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल द्वितीय इकाई जोन गोरखपुर पुष्पराज चतुर्वेदी को सहायक आयुक्त टैक्स ऑडिट वाराणसी द्वितीय के पद पर और सहायक आयुक्त (प्रभारी) सचल दल इकाई कुशीनगर संदीप कुमार को...