मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- जीएसटी चोरी के लिए फर्म संचालकों ने बोगस फर्मों के बिल लगाकर माल का परिवहन किया। जीएसटी विभाग की मोबाइल यूनिट ने चैकिंग के दौरान ऐसी सात गाड़ियों को पकड़कर सीज कर दिया, जिसमें करीब पचास लाख रुपये से अधिक का माल पकड़ा गया। मोबाइल यूनिट प्रभारी ने फर्म संचालकों व चालकों पर मीरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिससे व्यापारियों में हडकंप मच गया। स्टेट जीएसटी विभाग की मोबाइल यूनिट लगातार रात में माल लेकर परिवहन करने वाली गाड़ियों की चैकिंग कर रही है। सचल दल इकाई खतौली के सहायक आयुक्त नितिन वाजपायी ने अलग-अलग दिनों में मीरापुर मार्ग पर ओल्ड आयरन, टीन, टप्पर स्क्रैप लदे सात वाहनों की जांच की। जांच में टीम को जीएसटी नियमो का उल्लंघन मिला। टीम की जांच में अधिक मात्रा में माल का परिवहन बोगस फर्मों पर मिला है। इन वाहनों म...