बाराबंकी, सितम्बर 28 -- रामसनेहीघाट। हाईवे किनारे स्थित नारायण रेस्टोरेंट पर जीएसटी चोरी के मामले में विभागीय जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। जीएसटी अधिकारी ने नियमों का पालन न करने पर रेस्टोरेंट संचालक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 22 अगस्त को शिकायतकर्ता ने अयोध्या लखनऊ राजमार्ग स्थित नारायण रेस्टोरेंट से 4 चाय और एक प्लेट पकौड़ी खरीदी थी। इसके बदले संचालक ने 200 रुपए का बिल तो दिया, लेकिन उसमें जीएसटी का कोई उल्लेख नहीं था। मामले की शिकायत जीएसटी आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों तक पहुंची। शिकायत की पुष्टि के बाद विभागीय टीम ने रेस्टोरेंट पर छापा मारकर कार्रवाई की और संचालक से अभिलेख तलब किए लेकिन जांच में यह स्पष्ट हो गया कि जीएसटी से जुड़े आवश्यक दस्तावेज रेस्टोरेंट संचालक के पास...