मुरादाबाद, फरवरी 23 -- जीएसटी की चोरी के मकसद से कारोबारियों की तरफ से नया पैंतरा अपनाए जाने का मामला सामने आया है। प्रदेश में कई कारोबारियों ने करापवंचन के इरादे से कथित फर्जी क्रेडिट नोट जारी किए हैं, जिसके चलते कथित तौर पर कोई कसूर नहीं होते हुए भी प्रदेश के हजारों कारोबारी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। क्रेडिट नोट के फर्जीवाड़े में मुरादाबाद की पांच फर्मों के लिप्त होने का संदेह सामने आया है। मामले का खुलासा अलीगढ़ के टैक्स अधिवक्ताओं की तरफ से राज्य कर विभाग के अधिकारियों के सामने किया गया। राज्य कर अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से जीएसटी पर आयोजित प्रांतीय सेमिनार के लिए प्रदेश भर के टैक्स अधिवक्ता मुरादाबाद में जुटे, जिसमें राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड प्रथम, इसकी विशेष अनुसंधा...