शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- जलालाबाद। रविवार को जीएसटी चोरी के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में संभल पुलिस जलालाबाद पहुंची और कई स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों बरेली जनपद के थाना भुता में सब्बू नामक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उसे गुमराह कर उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर बैंक खाते का गलत तरीके से उपयोग किया गया। जांच में करोड़ों रुपये के लेनदेन के साक्ष्य सामने आए हैं। इसके बाद से बरेली समेत कई जनपदों की पुलिस इस नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। इसी क्रम में रविवार को संभल पुलिस ने जलालाबाद में भी दबिश दी। हालांकि पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि जांच जारी है और सा...