संभल, जुलाई 15 -- मुरादाबाद- आगरा हाईवे स्थित थाना बनियाठेर क्षेत्र में एक ढ़ाबे के पास मुरादाबाद की जीएसटी विभाग की टीम ने पान मसाले से भरा केंटर पकड़ा। यह पान मसाला जीएसटी की चोरी के ले जाया जा रहा था। टीम चालक से पूछताछ कर रही है। मुरादाबाद जीएसटी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर राहत चांद ने टीम के साथ हाईवे पर रात आठ बजे एक ढाबे के पास खड़े पान मसाले से भरे केंटर को पकड़ा है। टीम इस केंटर को पकड़कर थाना बनियाठेर ले आई। टीम केंटर चालक अशोक कुमार निवासी गाजियाबाद से पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि यह केंटर अलीगढ़ से मसाला भरकर कलकत्ता ले जा रहा था। जब टीम ने उससे जीएसटी से संबंधित कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने केंटर व चालक को थाना बनियाठेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। असिस्टेंट कमिश्नर राहत चांद ने बताया कि पूछताछ की जा रही ...